Anti-India Slogans: कनाडा में राम मंदिर पर भारत-विरोधी नारे, दूतावास का रिएक्शन- दोषियों पर हो तत्काल कार्रवाई
मिसिसांगा,15फरवरी(इ खबर टुडे)। कनाडा में हिंदू मंदिर पर एक बार फिर भारत-विरोधी स्लोगन लिख दिए गए। इस बार यहां मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर को निशाना बनाया गया है। भारतीय दूतावास ने इसकी कड़ी निंदा की है। टोरंटो में भारतीय दूतावास की ओर से इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है।
भारत के दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, हम मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी ग्रैफिटी (दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन) की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
भारत-विरोधी नारे लिखे जाने की निंदा
बीते कुछ समय में कनाडा में हिंदू मंदिरों पर भारत विरोधी स्लोगन लिखे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक साल के भीतर 4 बार ऐसा हो चुका है। इससे पहले, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर इस तरह की छेड़छाड़ जनवरी में की गई थी, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था।
हाल में गौरी शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए टोरंटो में भारतीय दूतावास ने कहा कि इस हरकत से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दूतावास ने एक बयान में कहा, हम भारतीय विरासत के प्रतीक ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर पर भारत विरोधी स्लोगन लिखे जाने की कड़ी निंदा करते हैं। बर्बरता के घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस मामले में ठोस कार्रवाई की अपील की है।
मेयर ने दिया कार्रवाई का भरोसा
घटना पर ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि कनाडा के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। ब्रैम्पटन मेयर ने ट्वीट किया, बर्बरता के इस घृणित कार्य का हमारे शहर या देश में कोई स्थान नहीं है, उन्होंने कहा, हर कोई अपने पूजा स्थल में सुरक्षित अहसास पाने का हकदार है।
खालिस्तानी चरमपंथी करते हैं ऐसी हरकतें
इससे पहले सितंबर 2022 में, कनाडा में BAPS स्वामीनारायण मंदिर को ‘कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों’ द्वारा भारत विरोधी नारों से पोता गया था। तब भी काफी विरोध हुआ था। वहां खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से भारत के खिलाफ कई और भी घटनाएं सामने आई है।