December 24, 2024

New variant: फ्रांस में मिला कोरोना का एक और वेरिएंट ‘IHU’, ओमीक्रोन से भी ज्‍यादा संक्रामक

download (1)

पेरिस,04जनवरी (इ खबर टुडे)। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से जूझ रही दुनिया के लिए एक और बुरी खबर है। फ्रांस में वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है जो ओमीक्रोन से भी ज्‍यादा संक्रामक है। यह वेरिएंट ज्‍यादा म्‍यूटेड है और इसका नाम IHU है। इस B.1.640.2 वेरिएंट को IHU मेड‍िटेरेंस इन्‍फेक्‍शन के विशेषज्ञों ने खोजा है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस वेरिएंट में 46 म्‍यूटेशन है जो ओमीक्रोन से भी ज्‍यादा है।

विशेषज्ञों ने कहा कि IHU वेरिएंट वैक्‍सीन और संक्रमण को लेकर ज्‍यादा प्रतिरोधी है। यही नहीं इस IHU वेरिएंट के कम से कम 12 मामले मारसेल्‍लेस के पास दर्ज किए गए हैं। यहां से लोग अफ्रीका के कैमरून गए थे। यह नया वेरिएंट ऐसे समय पर मिला है जब दुनिया के ज्‍यादातर हिस्‍सों में कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट फैला हुआ है। हालांकि अब आईएचयू वेरिएंट के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

नए वेरिएंट पर बोले विशेषज्ञ
B.1.640.2 वेरिएंट को किसी अन्‍य देश में अभी नहीं पाया गया है और डब्‍ल्‍यूएचओ ने अभी इसे जांच के दायरे में डालने का ऐलान नहीं किया है। इस बीच वायरस विशेषज्ञ एरिक फेइगल डिंग ने कहा है कि नए वेरिएंट आ रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे ज्‍यादा खतरनाक होंगे। उन्‍होंने कहा कि अभी यह देखना होगा कि यह नया वेरिएंट किसी श्रेणी में आता है। इससे पहले 24 नवंबर 2021 को ओमीक्रोन वेरिएंट का दक्षिण अफ्रीका में पता चला था। अब तक यह 100 देशों में फैल चुका है।

इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 29.2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 54.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.20 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 292,394,085, 5,448,758 और 9,209,100,342 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामले और मौत

56,149,558 और 827,726 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 34,922,882 मामले हैं जबकि 481,893 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,297,427 मामले हैं जबकि 619,401 लोगों की मौत हुई हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार,50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (13,497,234), फ्रांस (10,422,830), रूस (10,374,292), तुर्की (9,599,640), जर्मनी (7,235,208), इटली (6,396,110), स्पेन (6,294,745), ईरान (6,198,590), अर्जेटीना (5,739,326) और कोलंबिया (5,191,021) हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds