November 16, 2024

Illegal Extortion : फोरलेन के चिकलीया टोलबूथ पर अवैध वसूली और मारपीट को लेकर किन्नरों पर एक और आपराधिक प्रकरण दर्ज ; मारपीट का विडीयो वायरल होने के कारण दर्ज हुआ नया मामला (देखिए वायरल विडीयो)

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। फोरलेन के चिकलीया टोल बूथ पर अवैध वसूली को लेकर बुधवार को जेल भेजे गए किन्नरों के खिलाफ अवैध वसूली का एक और मामला दर्ज किया गया है। अवैध वसूली और मारपीट का यह नया मामला किन्नरों द्वारा वसूली के लिए मारपीट किए जाने के एक विडीयो के वायरल होने के बाद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गुरुवार को सोशल मीडीया पर चिकलीया टोल बूथ पर किन्नरों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के विडीयो जमकर वायरल हुआ। वायरल हुए इस विडीयो में तीन चार किन्नर एक व्यक्ति के साथ वसूली के लिए मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। मात्र दस सेकण्ड के इस विडीयो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए किन्नर गुरु काजल समेत कुल ग्यारह किन्नरों के खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट की धारा 327 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि अवैध वसूली को लेकर नौ किन्नरों को बुधवार के दिन ही जेल भेजा गया था। ये सभी किन्नर अबी जेल में ही है। नया आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद अब इन किन्नरों को जेल से न्यायालय में पेश किया जाएगा और न्यायालया का आदेश प्राप्त कर फिर से जेल भेजा जाएगा। किन्नरों की अवैध वसूली बन्द होने से फोरलेन से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

You may have missed