January 23, 2025

मप्र में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सांसद रामलखन सिंह सहित दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

bjp

भोपाल,28मार्च(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी है। इसी बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा। पूर्व सांसद डा राम लखन सिंह के साथ पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

इस मौके पर नई जॉइनिंग समिति के संयोजक और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पूर्व सांसद डॉ. राम लखन सिंह, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अनेक कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है।

छिंदवाड़ा में भी नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
गौरतलब है कि 27 मार्च को भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थामा था। छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में स्थानीय पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंत समेत कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस मौके पर बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक “विकसित भारत” बनाने के विजन में अपना योगदान देने और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाने के संकल्प के साथ सभी बीजेपी में शामिल हुए।

You may have missed