October 13, 2024

Ratlam achievement: रतलाम मेडिकल कॉलेज की एक और उपलब्धि,ब्लड बैग स्टेरलिटी टेस्ट एवं प्लेटलेट कंसंट्रेशन बैग करना शुरू : डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता

रतलाम,08दिसंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता के सराहनीय सहयोग से मेडिकल कॉलेज द्वारा ब्लड बैंक में वार्षिक लगने वाली ब्लड बैग स्टर्लिट टेस्ट एवं प्लेटलेट कंसंट्रेटर बैग जांच रिपोर्ट की स्वीकृति संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति के सदस्य गोविंद काकानी के अनुरोध पर करने का निर्णय लिया और तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी के एच ओ डी डॉक्टर प्रफुल्ल सोनगरा द्वारा अब तक बाहर की जा रही जांच ब्लड बैग स्टेरलिटी टेस्ट एवं प्लेटलेट कंसंट्रेशन बैग करना शुरू कर दिया|

संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति के सदस्य गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस तरह के टेस्ट कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था| स्वास्थ्य विभाग को प्रतिवर्ष इसकी जांच रिपोर्ट भेजी जाती है| रतलाम मेडिकल कॉलेज इस प्रकार की जांच करने का अधिकृत सेंटर बनने से आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा एवं ब्लड बैंक को समय और कम राशि लगने का भी लाभ मिलेगा| इस तरह की जांच शुरू करने से रतलाम मेडिकल कॉलेज प्रतिष्ठा अन्य मेडिकल कॉलेज से और अधिक बढ़ेगी|

रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस तरह की जांच पहली बार रतलाम मेडिकल कॉलेज में की जा रही है| जिसे सशुल्क रखा गया है| मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा किए जाने से ब्लड बैंक के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी|
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला), डॉक्टर इंदरमल मेहता, समिति पदाधिकारी एवं सदस्यों ने रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ,माइक्रोबायोलॉजी एचओडी डॉक्टर प्रफुल्ल सोनगरा एवं टीम का ह्रदय से आभार माना|

You may have missed