January 23, 2025

सिलावटो का वास स्थित शीतला माता मंदिर पर हुआ अन्नकूट महोत्सव का अयोजन

photogrid.collagemaker.photocollage.squarefit_20231130193815885

रतलाम, 30नवंबर (इ खबर टुडे)।शीतला माता मंदिर में सिलावटो का वास के वासियों ने भव्य रूप में अन्नकूट महोत्सव मनाया। इस महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन शीतला माता मंदिर नवयुवक मंडल द्वारा भव्यता से किया गया था।

जानकारी के अनुसार शाम 6बजे सिलावटो का वास स्थित शीतला माता की महाआरती की गई ।जिसके बाद मदिर के समीप अन्नकूट का आयोजन किया गया।जिसमे स्थानीय लोगों ने भावुकता और उत्साह के साथ भाग लिया और अपने धार्मिक आदर्शों का पालन किया। इस समारोह ने समाज के एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को साबित किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला, बच्चों समेत क्षेत्र के कई व्यापारिक वर्ग के लोग भी भारी संख्या में थे। वही रतलाम शहर के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध मुरारी भी उपस्थित रहे।

You may have missed