रतलाम / ग्रीन/आपेन स्पेस भूमि की अज्ञात व्यक्ति ने रजिस्ट्री करवा ली, जनसुनवाई में 68 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम,11 मार्च (इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित थी।
जनसुनवाई में राजीव नगर राजगढ निवासियों द्वारा दिए गए संयुक्त आवेदन में बताया गया कि सर्वे नम्बर 121/1 राजगढ (राजीव नगर धोलावाड आफिस के पास) के नक़्शे में दर्शाए गए ग्रीन/आपेन स्पेस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करवा ली गई है। पूर्व में इस क्षेत्र के पार्षद द्वारा पार्षद निधि से सीमेंट-कांक्रीट करवाया जाकर पौधारोपण भी किया गया था।
उक्त सर्वे नम्बर की भूमि तथा नक़्शे इस ग्रीन/आपेन स्पेस भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करवा ली गई है तो उसकी विधिवत् जांच कर पंजीयन को शून्य घोषित किया जाकर उक्त भूमि पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए निगम आयुक्त को भेजा गया है।
ग्राम काण्डरवासा निवासी मन्नालाल मालवीय ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी को शासन द्वारा वर्ष 1988 में एक भू-भाग प्रदान किया गया था, साथ ही ग्राम के अन्य लोगों को भी भू-भाग प्रदान किए गए थे। प्रार्थी जिस भू-भाग पर काबिज है उस पर पैढ़ी भरकर अपने आधिपत्य में है।
ग्राम पंचायत द्वारा बिना कोई सूचना दिए मेरे भू-भाग पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए गड्ढे भी खोद दिए गए हैं, जिससे प्रार्थी के आने-जाने का मार्ग अवरुद्ध होकर रास्ता रुक गया है। उक्त निर्माण कार्य तुरंत रुकवाया जाकर उचित न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन सीईओ जिला पंचायत को निराकरण के लिए भेजा गया है।
सैलाना निवासी राधा पांचाल ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते सम्पत्ति कर का भुगतान नहीं कर पाई थी। नगर परिषद् द्वारा लोक अदालत में वर्ष 2005-06 से लगाकर वर्ष 2011-12 का सम्पत्ति कर जमा करवा लिया गया। प्रार्थिया हर वर्ष नगर परिषद् में सम्पत्ति कर जमा कराने जाती है परन्तु सम्पत्ति कर जमा नहीं करते हुए मानसिक रुप से प्रताडित किया जा रहा है। कृपया सम्पत्ति कर जमा करने का आदेश प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ सैलाना को प्रेषित किया गया है।
ग्राम भेरुपाडा निवासी नाथु पिता सुखराम ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि ग्राम पंचायत पलाश के ग्राम भेरुपाडा में पेयजल की पाइप लाइन नहीं होने से ग्रामवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए दूर-दूर जाकर पानी लाते हैं तथा परिजनों तथा मवेशियों की प्यास बुझाते हैं। यदि ग्राम भेरुपाडा में पाइप लाइन डाल दी जाती है तो इससे ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। आवेदन निराकरण के लिए पी.एच.ई को भेजा गया है।