mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

पुराने मकान की दीवार गिरने से एक मासूम बालिका की मौत

रतलाम,09 फरवरी(इ खबर टुडे)। नन्हीं मासूम घर के बाहर आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक घर की दीवार उसके ऊपर गिर गई। परिजन आनन फानन में उसे तत्काल अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह घटना गुरुवार को दोपहर तकरीबन 12:00 बजे डीजल शेड मार्ग पर हुई। घर के बाहर आंगन में 2 साल की सोनाली उर्फ बिट्टी पिता लालू बोरासी खेल रही थी, तभी मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई जिसमें मासूम दब गई। परिजन बाहर आए। मासूम को निकाला और तत्काल जिला चिकित्सालय लाए।

चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। लालू बोरासी दिहाड़ी मजदूरी करता है और घर परिवार चलाता है। जिस घर आंगन में मासूम की किलकारी गूंजी रही थी, वहां पर अब मातम पसर गया है। माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

Back to top button