October 8, 2024

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई

रतलाम 09 अगस्‍त (इ खबर टुडे)। जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने में आ रहा है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए और अभियान को सफल बनाने के लिए अपना संकल्प प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर संस्‍कार ऋषि दिनेश व्‍यास, शहर काजी श्री अहमद अली, सिख समाज के गुरूनाम सिंह, क्रिश्‍चन समाज से सचिव योहान चौहान,प्रभारी बोहरा समाज जोयब आरिफ जन संपर्क, वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के संस्थापक पंडित संजय शिवशंकर दवे, भागवताचार्य पंडित चेतन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्‍णव , एनआरएलएम के मैनेजर जयप्रकाश चौहान, नगर निगम उपायुक्‍त विकास सौलंकी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, परियोजना अधिकारी महेश चौबे, समाज सेवी गोंविद काकानी, राजेश रांका, बलवंत भाटी, सुनील सारस्‍वत, अशोक लाला, पार्षद दिलीप गांधी, पार्षद शबाना खान, पार्षद प्रीति कसेरा, पार्षद कविता चौहान, लायंस, रोटरी, गायत्री परिवार, जन अभियान परिषद, नवांकुर समितियॉ, प्रस्‍फुटन समितियां, समाज अध्‍यक्ष, एसोसिएशन, तथा अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल रूप से आयोजित करने तथा जन आंदोलन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकर आयोजित की जाकर रूपरेखा तय की गई है। राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा जिले के प्रत्येक घर पर फहराया जाएगा। इस राष्ट्र कार्य में सभी जन आगे आए, सभी जन अन्य व्यक्तियों को प्रेरित भी करें। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने झंडा संहिता की जानकारी देते हुए उसका पालन सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर धर्म गुरूओं ने सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और कहा कि देश प्रेम देशभक्ति की भावना अत्यंत गहरी है जो प्रदर्शित हो रही है। सभी लोग अभियान में उत्साह के साथ सम्मिलित हो,अभियान की महत्ता बताई।

इस दौरान अभियान में योगदान देने की बात कही। तिरंगे झंडे के महत्व को घर-घर पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय एवं राष्ट्र प्रेम का प्रतीक बताया। महत्वपूर्ण रूप से तिरंगे झंडे के इतिहास की जानकारी दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds