उज्जैन से 15 लाख की अंगूठी चुराने वाला एक आरोपी पकड़ाए, 10 लाख की अंगूठी बरामद
उज्जैन,18 जनवरी (इ खबरटुडे /ब्रजेश परमार )। ।नानाखेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के निवासी अरविंद सोनी के घर से चोरी हुई 15 लाख की 27 अंगुठियों में से 10 लाख की 17 अंगुठियां बरामद कर ली है।चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के इंदौर निवासी एक चोर को पुलिस ने गिरफतार किया है।उसका गुजरात निवासी एक साथी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी का शेष माल जब्त हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार 26 दिसंबर 22 को थाना नानाखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत स्थित कॉलोनी निवासी फरियादी अरविंद सोनी ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके घर के अंदर अलमारी की ताला चाबी सुधारने के बहाने से आये दो लोग अलमारी में रखी सोने की व डायमंड की कुल 27 अंगूठियाँ, एक सोने का सिक्का एवं नगदी 65000/- रुपये कुल मश्रुका करीब 15 लाख रुपये का चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर से थाना नानाखेड़ा में अपराध क्रमांक 740/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपीगण की पहचान सुनिश्चित करने एवं तलाश में उच्च स्तरीय तकनीकों का प्रयोग कर मंगलवार को घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी गई 17 अंगूठियां (सोने एवं हीरे की ) किमती करीब 10,00,000/- रूपये की जप्त की गई । गिरफ्तार सुदा आरोपी अंतरराज्यीय बदमाश है जिसके विरूद्ध विभिन्न जिलों एवं राज्यों में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया।घटना में शामिल गुजरात निवासी अन्य आरोपी की तलाश जारी है।