Home Minister Kashmir Visit : कश्मीर दौरे के पहले दिन शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से मिले अमित शाह, सौंपे सरकारी नौकरी के कागज़
श्रीनगर,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की बढ़ती हरकतों के बीच गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे के पहले ही दिन , शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर पहुंचे, जो पिछले महीने आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने अहमद की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की और सरकारी नौकरी के लिए ऑफिशियल कागजात उनके हवाले किए। इस दौरान अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।
इस मुलाकात के दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से कहा कि आप अकेले नहीं हैं और पूरा देश आपके साथ है। अमित शाह ने डार के परिवार से कहा, ‘पूरा देश आपके परिवार के साथ है।
गौरतलब है कि वादी आतंकी हमलों में वृद्धि के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं। वह आज बारिश और बर्फबारी के बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री का स्वागत किया।
गृह मंत्री अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के अलावा वह कई राजनितिक मसलों पर भी बात करेंगे। आर्टिकल 370 हटने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद से यह पहला मौका है, जब अमित शाह पहुंचे हैं।