December 24, 2024

Ambulance vehicle/राजापुरा माताजी तथा शिवगढ़ में एंबुलेंस वाहन उपस्थित रहकर आसपास के ग्रामो को देंगे सेवा

ambuance

तलाम,01 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा जिले को उपलब्ध कराए गए दो एंबुलेंस वाहनों के खड़े रहने का स्थान नियत किया गया है। एंबुलेंस वाहनों का कार्यक्षेत्र सैलाना, बाजना के आदिवासी क्षेत्र रहेंगे। एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क है और 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सैलाना तहसील के तहत ग्राम शिवगढ़ में एंबुलेंस खड़ी रहेगी जहां से पलसोड़ी, छावनी झोर्डिया, रामपुरिया, आडवानिया तथा आसपास के अनेक गांव को एंबुलेंस सेवा मिलेगी।

इसका संपर्क नंबर इस प्रकार है- शिवकुमार मोबाइल नंबर 6260 627 218, विशाल 98931 50621, अखिलेश 7497 37440 तथा परिचालक जगदीश जोड़ियां 78694 2 3881 है।

इसी तरह बाजना क्षेत्र के लिए राजापुरा माताजी में एंबुलेंस खड़ी मिलेगी जिससे राजापुरा माताजी के अलावा चिकनी, बिंटी, केलकच्छ, मानपुरा, झिरनिया आदि गांव को फायदा मिलेगा। इसका संपर्क मोबाइल नंबर इस प्रकार है- अनिल बारेला 91 658 83511, विशाल 98931 50621,अखिलेश 70497 37440, परिचालक कालूसिंह 99 81 32 7092 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds