November 22, 2024

Ambulance/संस्था ‘परिवार’ द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाई,जिले के आदिवासी क्षेत्रों के लिए निःशुल्क सेवा

रतलाम 29 सितंबर(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले को सेवा संस्था परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा दो एम्बूलेंस वाहन प्रदान किए गए हैं।

एम्बूलेस वाहनों को बुधवार प्रातः विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेन्द्रसिंह लूनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सांसद गुमानसिंह डामोर भी वर्चुअल रुप से कार्यक्रम से जुडे। एम्बूलेंस वाहन जिले के बाजना, सैलाना क्षेत्र में निःशुल्क सेवाएं देंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कार्यरत सेवा संस्था परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस के माध्यम से जिले के आदिवासी क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा एवं इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्थानीय तथा जिला स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जा सकेगा, सेवा पूर्णतः निःशुल्क होगी। कलेक्टर तथा जनप्रतिनिधियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यों के लिए संस्था की सराहना की। इस अवसर पर परिवार संस्था के आकाश जायसवाल, अखिलेश डावरे, विशाल गोलिया, शिव जारोलिया तथा अनिल बारेला उपस्थित थे।

’परिवार स्वास्थ्य सेतु प्रकल्प’ के माध्यम से संस्था गाँवों को स्वास्थ्य सुविधाओं से सीधे जोड़ना चाहती है। इसके लिए संस्था का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में सैलाना तथा बाजना विकासखंडों में दो और एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।

उल्लेखनीय है कि परिवार संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से मध्यप्रदेश के पिछड़े तथा आदिवासी गाँवों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं भोजन प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 11 जिलों के 408 गाँवों में संस्था बच्चों के समग्र विकास के साथ समाज के हित में स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कर रही है।

You may have missed