आलोट पुलिस को मिली सफलता;एक किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले भर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आलोट पुलिस ने 64 वर्षीय के व्यक्ति को एक किलो से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 21 जनवरी को थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आलोट बर्डिया राठौर रोड मुंज फंटा ग्राम मुंज से आरोपी सत्यनारायण पिता नागुलाल जी शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 64 साल निवासी बर्डिया राठौर नामक व्यक्ति को पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक रंग बिरंगी प्लास्टिक की थैली के अंदर काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1 किलो 140 ग्राम बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी द्वारा उपयोग में लाइ जा रही लाल रंग की हीरो होण्डा सीडी डान मोटर सायकल क्रमांक MP 43 BB 3440 को भी जब्त कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 46/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने बेचने व अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- सत्यनारायण पिता नागुलाल जी शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 64 साल निवासी बर्डिया राठौर
बरामद माल
- एक किलो 140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 25 हजार रुपये,
- हीरो होण्डा सीडी डान मोटर सायकल क्रमांक MP 43 BB 3440 किमती 40 हजार
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि मोहन भाटी, आर राजेश चौधरी, आर अभिनन्दन जगावत की मुख्य भुमिका व प्रआर गजेन्द्र सिंह, आर रोनक पोरवाल, आर बाबुलाल मालवीय, आर अजीत जाट, आर कमल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।