December 24, 2024

कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश : राजस्व महाअभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में राजस्व कार्यों के साथ आयुष्मान, आधार, समग्र आई डी, केवाईसी आदि कार्य भी किए जाएंगे

collector

रतलाम, 22 जुलाई(इ खबर टुडे)। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी जारी राजस्व महा अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में जिले के बड़े ग्रामों में शिविर आयोजन के दौरान राजस्व शिकायतो, राजस्व कार्यां के निराकरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार कार्ड निर्माण, समग्र आई डी निर्माण, ई केवाईसी, केसीसी, लाडली बहन के ई केवाईसी, उचित मूल्य दुकानों की ई केवाईसी, ब्लड टेस्ट, सिकल सेल एनीमिया टेस्ट इत्यादि जनहित के महत्वपूर्ण कार्य भी शासकीय विभागों द्वारा किए जाएंगे। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महा अभियान की महत्ता के साथ ही जनहित के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निपटारा भी जनता को राजस्व अभियान की सौगात होगा। कलेक्टर ने कैंप आयोजन का शेड्यूल तैयार करने तथा क्रियान्वयन के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की विशेष रूप से समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। जिले की रैंकिंग को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कलेक्टर ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा की जिनके कम निपटारे के कारण से जिले की रैंकिंग अभी प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खास तौर पर निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आलोट तथा जावरा क्षेत्र में विशेष रूप से जाकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निपटारा करवाए। कलेक्टर ने उन विभागों को भी चेतावनी दी जो सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को अटेंड नहीं कर रहे हैं।

कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान के निपटारे हेतु भोपाल जाकर बजट आवंटन के संबंध में उच्च स्तरीय संपर्क करें क्योंकि अधिकांश शिकायतें जननी सुरक्षा भुगतान को लेकर है। स्वास्थ्य विभाग को अपनी कार्य गुणवत्ता पर फोकस करने के लिए भी निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रोगी कल्याण समिति के निर्णयों के पालन से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में लंबित आवेदनों के निराकरण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया। अभी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के पास 47, जिला शिक्षा अधिकारी के पास 22, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास 12, विद्युत वितरण कंपनी के पास 11, जनसुनवाई आवेदन निराकरण लंबित हैं।

कलेक्टर द्वारा रतलाम शहर में सीएम राइस स्कूल के भूमि संबंधी विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम, पीआईयू के महाप्रबंधक तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में श्रमिक की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट प्रतिवेदन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग कार्यालय के निरीक्षक नीरज वरकडे को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

जनजाति कार्य विभाग की जिलाधिकारी को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके हॉस्टल्स की मॉनिटरिंग में लापरवाही कतई नहीं बरती जाए प्रत्येक हॉस्टल के लिए जिला स्तर से अधिकारियों की नियुक्ति की जाकर हॉस्टल्स के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में नामांकन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई बताया गया कि अभी 80 प्रतिशत नामांकन हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि यह गत वर्ष से कम है कार्य में तेजी लाई जाए। राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत पुस्तकों के वितरण की मॉनिटरिंग के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कलेक्टर द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds