April 29, 2024

Pilot Training : सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही अब नीमच पायलट प्रशिक्षण केंद्र भी बना

उज्जैन,03 अगस्त(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। उज्जैन संभाग का नीमच जिला सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के रूप में पूरे देश में पहचान रखता है, इसके साथ ही अब नीमच हवाई जहाज उडाने के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में पहचान बनाने में लगा हुआ है। हिंगोरिया स्थित नवीन हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही यहां चाइम्स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नए पायलटों की ट्रेनिंग का सेंटर स्थापित किया गया है। नीमच में नए पायलेटो की ट्रेनिंग की शुरूआत हो चुकी है।

नीमच का नाम सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के साथ आने वाले समय में विदेशों में भी जाना पहचाना जाएगा। नीमच सहित प्रदेश एवं देश से आए युवा जो पायलट बनने का ख्वाब संजोए थे उनका सपनानीमच की लाल माटी पर साकार करने में लग गए हैं। हिंगोरिया स्थित नवीन हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही यहां चाइम्स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नएपायलटों की ट्रेनिंग का सेंटर स्थापित किया गया है। बहुप्रतीक्षित पायलट ट्रेनिंग सेंटर का अनौपचारिक रूप से शुभारंभ पिछले दिनों संपन्न हुआ । इसके साथ ही चाइम्स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ग्राम हिंगोरिया स्थित हवाई पट्टी पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर चुकी है। इसके शुरू होने से प्राइवेट और कमर्शियल पायलट नीमच की लाल धरा पर तैयार हो सकेंगे।

इस ट्रेनिंग सेंटर में नीमच सहित प्रदेश और देश विदेश के युवा हवाई जहाज उड़ाना सीख सकेंगे उनका हवा में उड़ने का सपना पूरा होगा, जो नीमच के लिए एक बहुत बड़ा उपहार साबित होगा। प्रदेश एवं जिले के ऐसे युवा जो हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखते थे,लेकिन आर्थिक तंगी और अन्य हालातों की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता था। ऐसे युवाओं को अपने सपने साकार करने को बल मिलेगा। इसके तहत यहां 10 से अधिक हवाई जहाज सतत उड़ान भर रहे हैं। जिनकी संख्या आगामी समय में बढ़ाई जाएगी। इस कड़ी में अभी 100 से अधिक युवक युवतियां यहां स्थित हॉस्टल में रह अपनी पायलट ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने इसे नीमच जिले की एक बड़ी सौगात निरूपित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारत सरकार के विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह को दोनों नेताओं ने स्वीकार कर नीमच को यह महत्वपूर्ण एवं महती सौगात दी है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर नीमच एवं क्षेत्र के युवाओं के लिए आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds