Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव की यूरोप में मौजूद तमाम संपत्तियां होंगी फ्रीज, EU का फैसला
क़िव 27 फ़रवरी (इ खबर टुडे)।एक तरफ रुसी हमला तेज हो गया है, तो दूसरी तरफ यूक्रेन में मानवीय संकट बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक पिछले 48 घंटों में यूक्रेन से 50 से ज्यादा नागरिकों ने पलायन किया है। इनके अलावा बड़ी संख्या में लोग पड़ोस के देशों जैसे रोमानिया स्लाविया रिपब्लिक और पोलैंड की ओर बढ़ रहे हैं। उधर रुसी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब पहुंच गई हैं और वहां उनका कीव की सेना से कड़ा संघर्ष हो रहा है।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक रुसी सेना ने कीव के एक हिस्से पर कब्जा भी कर लिया है।उधर, रुसी दूतावास के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से बातचीत को सहमत हैं और दोनों पक्षों के बीच बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार है।
रूस ने यूक्रेन की राजधानी के बाहरी इलाके में अपने हमले को और बढ़ाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के 18 तैंक तबाह कर दिए हैं। कीव में आज सुबह विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और बाद में सरकारी क्वार्टर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई।
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी सेना उत्तर-पूर्व और पूर्व से कीव की ओर आ रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है।रूस के हमले के बाद यूक्रेन इस वक्त बेबस नजर आ रहा है और यूक्रेन की राजधानी खतरे में है। फिलहाल यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास दूसरा कोई चारा नजर नहीं आ रहा है।
नेटो ने सेना भेजने से इंकार कर दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस बीच रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर यूक्रेन के सैनिक हथियार डाल लें, तो रुस बातचीत के लिए तैयार है।