December 26, 2024

बर्ड फ्लू के चलते जिले की समस्त मांस की दुकानें बंद रखने को लेकर हिंदू महासभा और म.प्र युवा शिवसेना गोरक्षा ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा

rtmf

रतलाम,06 जनवरी (इ खबरटुडे)। बर्ड फ्लू को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने कलेक्टर गोपालचंद्र डांड के नाम एसडीएम अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन दिया गया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी ने बताया है कि संपूर्ण भारत में कोरोना महामारी से सभी अभी तो जूझ रहे थे दूसरी ओर रतलाम सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी जिससे कौवा कबूतर चिड़िया जैसे पंछी की मृत्यु हो रही है या बीमारी बहुत जल्द मुर्गा मछली और अंडे के अंदर भी आने की पूरी संभावना है। इसी लिए हम आपसे मांग करते हैं कि रतलाम जिले में नगर में जितने भी चिकन शॉप मांस की दुकानें हैं उनको तुरंत बंद करने के निर्देश दिए जाएं अगर यह बीमारी चिकन या मांस से किसी इंसान में आती है तो बहुत बड़ा महामारी इससे फैल सकती है।

हिन्दू महासभा प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी ने बताया कि भारत के 5 राज्यों ने अपने क्षेत्र में मछली मुर्गा अंडा जैसे मास सेवन करने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । जिसमें सर्वप्रथम बिहार झारखंड उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और दिल्ली प्रदेश सरकार ने भी मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी करा है । हमारा आपसे अनुरोध है कि आप भी शहर और जिले में सभी चिकन साहब मछली सांप और अंडे साहब की दुकान पर प्रतिबंध लगाएं जिससे यह बीमारी इंसानों से दूर रहें और दूसरी जो महामारी कोरोनावायरस के बाद जनमानस सुरक्षित रहें क्योंकि इस ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश शिवसेना गोरक्षा न्यास आपसे मांग करता है कि आप तुरंत शहर और जिले के अधिकारी को निर्देश देकर इस महामारी से होने वाले नुकसान से बचे और सभी चिकन साहब की दुकान पर प्रतिबंध लगाने के आदेश करें ।

इस अवसर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा, उप प्रदेश सगठन मंत्री नीरज कश्यप,जिला युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा, हिंदू महासभा के रतलाम जिला अध्यक्ष अध्यक्ष पंडित राहुल शर्मा,जिला महामंत्री कपिल शर्मा,जिला सचिव जितेन्द्र सिंह पंवार,जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बलराम पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष अंकित पांचाल,जिला उप सगठन मंत्री दिनेश पलासिया,नगर अध्यक्ष सत्यनारायण कौशल, सदस्य-दिनेश वर्मा,शांतिलाल धाकड़, राजकुमार प्रजापत,अजय जयसवाल, विजय यादव,ओमप्रकाश पडियार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds