December 26, 2024

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने प्रदेश में बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

index

प्रदेश में बढ़ती मंहगाई को नियंत्रण में नहीं करने पर दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। देश प्रदेश में बढ़ती मंहगाई को लेकर आमजन की परेशानी को देखते हुए आज पुरे प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा सीएम के नाम ज्ञापन सौपे गये। इस कड़ी में रतलाम में भी आज अखिल भारत हिन्दू महासभा ने नवीन कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन सौपा ।

रतलाम प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी एवं ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के कारण आज मध्यमवर्गीय परिवार एवम सबसे गरीब मजदूर वर्ग जो दिन भर अथक मेहनत कर अपने परिवार का पेट भरने का कार्य कर भरण पोषण करता है उस पर बोझ बढ़ गया है जिसके कारण उसका जीवन यापन करना सबसे ज्यादा कठिन हो गया है, और नव निहाल अपने अधिकारों से वंचित होकर भुखमरी के शिकार हो रहे है। जो वास्तविक हकदार है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।

प्रदेश में महामारी संक्रमण के कारण आम आदमी त्रस्त हो चुका है ,जिससे उसके सामने सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया कि परिवार का जीवन यापन कैसे करे । बेरोजगारी,काला बाजारी भ्रस्टाचार के कारण भी समस्या कई गुना बढ़ गई है अतः राज्य सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर बिना देर किये रोक लगाए। पेट्रोल, डीजल ,खाद्य तेलों की कीमत आसमान को छू रही है जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है ओर उंसके सामने जीवन मरण का प्रश्न खड़ा हो गया है।

प्रदेश उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप व रतलाम जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया द्वारा प्रदेश के मुखिया मा. शिवराज सिंह से निवेदन है कि बढ़ती हुई महंगाई पर तुरंत कार्यवाही कर महंगाई बढ़ने से रोके। अन्यथा अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन सड़को पर उतर कर आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगी ।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होंगी। उक्त सभी तथ्यों को ज्ञापन स्वरूप संघठन ने अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदर संतोष रत्नेश्वर को सौपा।

प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में प्रदेश उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप, जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा,नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पडियार, उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, रतलाम जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अंकित पांचाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी युवा हिन्दू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी व पत्रकार भरत शर्मा ने दी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds