January 22, 2025

Honey Trap Gang : सराफा व्यापारी के पैसे ऐंठने वाली महिला सहित हनी ट्रैप गिरोह के सभी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

police thief

रतलाम ,25 फ़रवरी (इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना निवासी व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर रूपये ऐंठने के मामले में सैलाना पुलिस ने गिरोह की मास्टर माइंड राधा बाई समेत सभी चार आरोपियों को धर दबोचा है। इस गिरोह का एक सदस्य पहले ही पकड़ा जा चुका था। गिरोह की मास्टर माइंड महिला समेत दो आरोपियों को रविवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ से पकड़ा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 22 फरवरी को सैलाना पुलिस थाने पर सुनार व्यापारी दयाशिव सोनी पिता नानालाल सोनी निवासी श्रीनगर कॉलोनी रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराइ कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती करने के बहाने व्यापारी को सालमगढ़ प्रतापगढ में बुलाकर अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर व्यापारी से 5 हजार रुपये नगद और 25 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवाये एवं आरोपीयो के द्वारा फोन करके व्यापारी से फिर पैसो की मांग की गयी। व्यापारी की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 323.294.327.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के दिशा -निर्देश जारी किये और थाना सैलाना द्वारा टीम गठित कर आरोपीगणो को पकड़ने हेतु रुपरेखा तैयार की गयी । पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर प्रतापगढ के दलोट से व्यापारी से पैसे वसूलने वाले एक आरोपी सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा को दिनांक 24.02.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । पुलिस टीम ने प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो की तलाश में रविवार 25 फरवरी को मुखबिर सूचना की मदद से लाखिया जिला प्रतापगढ से घटना की मास्टरमाईंड राधा पति हरीश निनामा , हरीश पिता मोहन निनामा , कमजी पिता अमरा भुज को पक़डने में सफलता प्राप्त की।

1.सुनील पिता सुरजमल निनामा जाति भील उम्र 19 साल निवासी लाखिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
2.कमजी पिता अमरा भुज जाति भील उम्र 45 साल निवासी उमरिया थाना घंटाली जिला प्रतापगढ
3.हरीश पिता मोहन निनामा जाति भील उम्र 22 साल निवासी थाना लाखिया फंटा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
4.राधा पति हरीश निनामा जाति भील उम्र 22 साल निवासी थाना लाखिया फंटा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ

हनी ट्रैप गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में उनि पंकज राजपूत , उनि आर पी सारास्वत , प्र.आर. अनिरुद्ध ,प्र.आर हेमंत जाट , आर. फकीरचंद सौलंकी , आर. प्रदीप दामा , सैनिक . दशरथ अटोरिया और सैनिक धर्मेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed