June 26, 2024

Murderer Arrested : चाकुओ से गोद कर की गई युवक की सनसनीखेज हत्या के सभी पाँच आरोपी 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

रतलाम ,31 मई (इ खबर टुडे)। दो दिन पहले शहर के सिलावटो का वास हरीजन बस्ती में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के सभी आरोपियों को पुलिस ने घटना के 48 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और रक्त रंजीत कपडे भी जब्त कर लिए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनाँक 29.05.24 को थाना माणकचौक क्षैत्र अंतगर्त सिलावटो का वास हरीजन बस्ती मे पुरानी रंजीश को लेकर मोहल्ले के ही पाँच युवको ने मिलकर प्रवीण उर्फ पप्पू पिता संजय रानवे जाति हरिजन उम्र 20 साल निवासी- शनि मंदिर के पास हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम की चाकु मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पाँचो युवक फरार हो गये थे । थाना माणकचोक पर पाँचो युवको के विरुद्ध मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 291/24 धारा 302,147,148 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन मे एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में फरार आरोपीयो की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो की धरपकड़ के लगातार प्रयास किये गए। पुलिस टीम ने मुखबीर सी मिली सुचना के आधार पर गाँव ईसरथुनी झरने के पास जंगल से सभी आरोपीगण – 1.विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम, 2.आशु उर्फ अरव पिता आनन्द चावरे निवासी कुलकर्णी का भट्टा परदेसीपुरा इन्दौर हा.मु. रतलाम, 3.आदित्य पिता संजय मेहरोलिया निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम, 4.अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम 5. एक विधि विरुद्ध बालक को दबीश देकर गिरफ्तार किया। आरोपीगण से घटना के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है ।

  1. विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम,
  2. आशु उर्फ अरव पिता आनन्द चावरे निवासी कुलकर्णी का भट्टा परदेसीपुरा इन्दौर हा.मु. रतलाम
  3. आदित्य पिता संजय मेहरोलिया निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम
  4. अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम
  5. विधिविरुद्ध बालक :- 01

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रणजीत सिंगार थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उनि प्रवीण वास्कले, उनि दीपक डामोर, उनि अंगदप्रतापसिह, सउनि शिवनाथसिह राठौर, सउनि बसील गणावा, सउनि छोटेलाल यादव, प्रआर 373 नारायणसिह जादोन, प्रआर 665 सुधीरसिह राठौर ,कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत, काप्रआर रमेश चोहान ,प्रआर अमीचन्द, प्रआर रामलाल मईड़ा, काप्रआर विकास बोरासी, प्रआर 247 अमित त्यागी, आर,875 रणवीर सिंह भदोरिया,आर 532 संजय सोनावा ,आर 110 अशरफ खान ,आर अविनाश मिश्रा, आर संजय राठौर, आर चन्द्रशेखर, आर विरेन्द्र बारोड़ ,आर चंदर मार्को, आर हरीओम ,आर प्रवीण, आर मुकेश मआर मेघा राणा, मआर झन्ना गामड़, मआर हेमलता, मआर वर्षा आर सोनु राठौर थाना माणकचौक रतलाम एवं उनि अमित शर्मा सायबर प्रभारी आर0विपुल भावसार,आर0 मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया, सायबर सैल रतलाम आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed