November 19, 2024

Omicron variant: ओमिक्रॉन के कारण मप्र के झाबुआ जिले में अलर्ट : गुजरात व राजस्थान बॉर्डर से आने वालों की जांच

झाबुआ,07 दिसंबर (इ खबर टुडे)। गुजरात व राजस्थान के पड़ोसी शहर में ओमिक्रोन का संकट बढ़ता जा रहा है। पड़ोसी राज्योंं में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद अब सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी हो गया है। झाबुआ जिले की सीमाएं गुजरात व राजस्थान से सीधी जुड़ी हैं। इसके साथ आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रिश्ते भी अत्यंत नजदीक के हैं। ऐसे में अब बॉर्डर पर यहां भी पुख्ता व्यवस्था करने का कार्य चल पड़ा है। बॉर्डर पार करने के लिए जांच को आवश्यक किया जा रहा है। राज्य सरकार मान रही है कि संकट के दरवाजे पर ही प्रदेश खड़ा है क्योंकि पड़ोसी राज्यों में संकट की दस्तक हो गई है।

कोरोना का नया वैरियंट अपना दायरा सतत बढ़ाता जा रहा है। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया जा चुका है क्योंकि पड़ोसी राज्यों में संक्रमण आ चुका है।खतरा यह है कि अब पड़ौसी राज्योंं से वह प्रदेश में कही प्रवेश ना कर ले।

राजस्थान के रास्ते आया था

वैसे झाबुआ में कोरोना का पहला मामला 6 मई 2020 को राजस्थान के रास्ते ही आया था। पेटलावद क्षेत्र की एक महिला राजस्थान के मजदूरी स्थल से विशेष बस के माध्यम से लौट रही थी। गुजरात के दाहोद शहर का एक संक्रमित परिवार मजदूरों को ला रहे उस वाहन में सवार हो गया। उनसे जिले की मजदूर महिला संक्रमण की चपेट में आ गई।

You may have missed