January 12, 2025

मालवा निमाड़ और झाबुआ के विकास की गंगा लेकर आए अजय खुराना,रतलाम में बैंक ऑफ बड़ौदा का हुआ क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

IMG-20230213-WA0024

रतलाम, 13फरवरी (इ खबर टुडे)।आज बैंक ऑफ बड़ौदा के रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के कार्यपालक निदेशक अजय खुराना ने कहा कि मालवा निमाड़ और झाबुआ क्षेत्र में विकास की संभावनाएं हैं विकास के रथ को आर्थिक पर यह देने के लिए हमने अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है।

श्री खुराना ने गर्व के साथ जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र में अब बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरी सबसे बड़ी बैंक है ।हमारा एनपीए 1% से भी कम हो चुका है। इस अवसर को संबोधित करते हुए बैंक निर्देशक अजय सिंघल ने कहा कि सोने की शुद्धता के लिए रतनपुरी में हम 24 कैरेट की शुद्धता वाली सेवाएं देने के लिए इस क्षेत्र में आए हैं । हमें गर्व है कि लगातार रेपो रेट के कारण बढ़ती हुई ई.एम.आई को दरकिनार कर ग्राहकों ने हम पर विश्वास जताया है ।

तभी इस वर्ष आवास ऋण में 20% की ग्रोथ हुई है।महाप्रबंधक श्री गिरीश ने अपने स्टाफ टीम को निर्देशित किया कि अब समय बंद कार्यपद्धती डीजीटलाईजेशन अपनाकर क्षेत्र के लोगों के सपने साकार करना है। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री खुराना ने जानकारी दी कि व्यवसाय के अतिरिक्त हम सेवा क्षेत्र में भी अग्रणी है ।

बेरोजगार को प्रशिक्षित करने के महत्वकांक्षी कार्यक्रम के तहत समाज के अनूठी सेवा की जा रही है। बैंक अपनी सेवाएं डीजीटलाईजेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है अति शीघ्र बैंक की 70 से 80% सेवाएं डिजिटल फॉर्म पर उपलब्ध हो जाएगी। अतिथियों का स्वागत शब्द पुलो के माध्यम से क्षेत्र प्रमुख सहायक महाप्रबंधक श्री सुबोध ने किया।

आभार प्रदर्शन उप महाप्रबंधक विपिन गर्ग ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक गणमान्य नागरिक पत्रकार रेलवे पेंशनर बैंक के रिटायर्ड एवं स्टाफ बैंक के डायरेक्टर, सेलिंग, एजेंट, अकाउंटेंट उपस्थित थे सभी कार्यपालक निदेशक अजय खुराना का सम्मान किया।

You may have missed