December 29, 2024

Felicitated : एयर मार्शल प्रदीप कुमार बापट का सेवानिवृत्ति पश्चात् रतलाम आगमन पर सम्मान-अभिनंदन किया गया

bapat

रतलाम, 26 अप्रैल (इ खबर टुडे)। भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल प्रदीप कुमार बापट के सेवानिवृत्ति पश्चात प्रथम रतलाम आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत, सम्मान, अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, महेंद्र गादिया, रतलाम महाराष्ट्र समाज के कोषाध्यक्ष राजेंद्र वाघ, पूर्व महापौर डॉ. सुनीता यार्दे,शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, प्रेस क्लब के सदस्यगण, पत्रकारगण तथा सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण उपस्थित थे।

मूलतः रतलाम जिले के जावरा निवासी सेवानिवृत्त एयर मार्शल श्री बापट का कार्यक्रम में पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सैनिकों से मिलकर सदैव अद्भुत अनुभूति होती है। सैनिकों के योगदान से देश गौरवान्वित रहता है। सैनिकों द्वारा अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया जाता है। सैनिक के सम्मान से हम सभी व्यक्ति प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री बापट द्वारा वायु सेना में उच्च पदों पर शानदार कैरियर का निर्वाह किया गया है। इनके सम्मान से हमें आत्मीय प्रसन्नता हो रही है। हम सब गौरवान्वित हैं। कलेक्टर ने श्री बापट को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

अपने अभिनन्दन का उत्तर देते हुए श्री बापट ने कहा कि भारतीय वायु सेना विश्व की चौथी बड़ी वायुसेना है। आम तौर पर जहा भी वायु सेना का जिक्र होता है तो लोगो को लड़ाकू विमान ही ध्यान में आते है। लेकिन वास्तविकता यह है कि वायु सेना के कई अंग है और लड़ाकू विमान भी एक अंग है। श्री बापट ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अब अब वे विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्रों को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए बापट के बाल सखा महेश मिश्रा द्वारा बाल्यकाल के संस्मरण सुनाए गए। आभार मुकेश गोस्वामी ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds