October 12, 2024

Street light : स्ट्रीट लाईट के प्रकाश से अहिंसा ग्राम बायपास मार्ग जगमगाया, विधायक काश्यप ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

रतलाम,24फरवरी(इ खबर टुडे)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रताप नगर से अहिंसाग्राम होते हुए डी मार्ट तक लगाई गई स्ट्रीट लाईट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया आदि उनके साथ थे।

विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि प्रताप नगर से अहिंसाग्राम होते हुए डी मार्ट तक पूर्व में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस सड़क पर आवासीय कॉलोनिया, मॉल आदि होने नागरिकों का आवागमन रहता है, रात्रि में नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इस हेतु सड़क के दोनो ओर 94 स्ट्रीट लाईट लगवाई गई है। विद्युत कनेक्शन होने के बाद इसके शुभारंभ से यह सड़क रात्रि में प्रकाश से जगमगा रही है।

मिडटाउन में मीठे पानी की समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक श्री काश्यप ने मिडटाउन का बल्क कनेक्शन शीघ्र कराने की घोषणा की। रहवासियों ने मीठे पानी व स्ट्रीट लाईट के लिए उनका आभार व्यक्त किया।संचालन मंडल महामंत्री राकेश परमार ने किया। आभार राधेश्याम मारू ने माना।

इस अवसर पर पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसुर जमादार, रघुवीरसिंह लुनेरा, लक्ष्मीनारायण मीणा, प्रकाश व्यास,बलराम शर्मा सहित निगम अधिकारी,कर्मचारी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed