October 9, 2024

कृषि विकास अधिकारी ने किया अमित ट्रेडर्स का आकस्मिक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक लायसेंस हुआ निलंबित

रतलाम, 10 फरवरी ( ई खबर टुडे)। उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा द्वारा मेसर्स अमित ट्रेडर्स ढोढर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।

विगत दिनों उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा द्वारा मेसर्स अमित ट्रेडर्स ढोढर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक निर्माता मैसर्स यारा फर्टीलाइजर्स इंडिया प्रा.लि. का ओ फार्म उपलब्ध नहीं होने तथा निर्माता कम्पनी द्वारा उर्वरक प्रदाय न करने के उपरांत भी मेसर्स अमित ट्रेडर्स द्वारा उक्त कम्पनी के नाईट्रोबोर बोरोनेटेड कैल्शियम सल्फेट के 97 बेग अवैध रुप से संग्रहित पाए जाने तथा क्रय-विक्रय किए जाने के फलस्वरुप मेसर्स अमित ट्रेडर्स ढोढर का उर्वरक लायसेंस निलंबित करते हुए अवैध रुप से भण्डारित उर्वरक को राजसात कर लिया गया है।

You may have missed