mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम में “सर तन से जुदा” के नारे लगाने वालों पर रासुका की कार्रवाई के गहमंत्री के बयान के बाद एसपी राहुल लोढ़ा ने भी जारी किया वीडियो संदेश :देखिये वीडियो

रतलाम,11 अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम में दीनदयाल अंतर्गत हाट की चौकी पुलिस चौकी के सामने एक समुदाय के लोगो ने प्रदर्शन कर ‘ तन से जुदा’ के सरनारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। वही गृहमंत्री के बयान के कुछ ही देर रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने भी शहर की जनता के लिए इसी विषय में वीडियो सन्देश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को रतलाम के हाट की चौकी क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश सरकार बेहद गंभीर हो गई है। इस जिसके बाद गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाएगी। जिसके कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा वीडियो सन्देश जारी करते हुए नागरिकों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट नही करने की अपील की गई।इस दौरान उन्होंने जिले का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालो को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की जानकारी भी दी। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले कुछ ही समय में उन सभी आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उन माता पिता को भी वीडियो के माध्यम से सन्देश दिया कि अपने बच्चो को किसी भी ऐसे प्रदर्शन के दौरान आसपास ना रहने दे। उन्हें ऐसे वातावरण से दूर रखे। क्यों कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ में 17 से लेकर 19 वर्ष के बच्चो की उपस्थिति होने की भी जानकारी सामने आई है।

Related Articles

Back to top button