December 23, 2024

रतलाम / जावरा में बढते बवाल के बाद पुलिस आई एक्शन में ,आरोपियों के घरो पर चला बुलडोजर: देखिये वीडियो

WhatsApp Image 2024-06-14 at 2.14.55 PM

रतलाम ,14 जून (इ खबर टुडे ) जावरा में आज सुबह मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद स्थिति बिगडते देख पुलिस बल हरकत में आ गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी सख्या में पुलिस बल तैनात करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के घरो को बुलडोजर से ढहाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस अधिकारियो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े आरोपी सलमान और शाकिर को राउंडअप में लिया। वही पुलिस ने रतलाम डीआईजी मनोज सिंह ,अपर कलेक्टर आरएस माडलोई ,प्रभारी एएसपी राकेश खाका ने भारी पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के मकान को ढहाने की कारवाही की।

रतलाम जिले के जावरा में जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में रोष फैल गया। खबर फैलने पर बड़ी संख्या में लोग व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर बंद करवा दिया। इसके बाद हाइवे पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसमें आग लगा दी। पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds