mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

युद्धविराम खत्म होने के बाद इजरायल ने अब पूरे गाजा पर शुरू किए हमले, दुनिया भर में हमास के खात्मे की खाई कसम

उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट ने हमारे लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है। यह लक्ष्य हमास को खत्म करना है और हम इसके लिए दृढ़ हैं। हम हमास को गाजा, इजरायल, लेबनान, तुर्की, कतर हर जगह खत्म करेंगे।’ रोनेन बार इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के निदेशक भी हैं। इसे आतंकवाद से लड़ने का काम सौंपा गया है। बार ने बातचीत में म्यूनिख का भी जिक्र किया। दरअसल 5 सितंबर 1972 को ओलंपिक के दौरान दो इजरायली मारे गए थे और नौ को बंधक बना लिया गया था। इस आतंकी वारदात को अंजाम देने वाला एक फिलिस्तीनी आतंकी था। बाद में इजरायल ने इससे जुड़े लोगों को खोजकर मारा था।

इजरायल ने अब दक्षिणी गाजा पर धीरे-धीरे हमले शुरू कर दिए हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली मिलिट्री टैंक रविवार को पूरे बॉर्डर के करीब थे। यह दिखाता है कि इजरायल अब पूरे गाजा पर जमीनी हमले करने वाला है। IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने रविवार को कहा, ‘IDF पूरे गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जमीनी अभियान फिर शुरू कर रहा है।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरफोर्स की ओर से हवाई हमले खतरों को सीमित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी पॉलिसी साफ है। हम सभी खतरों को खत्म करेंगे।’

इजरायल ने रविवार को गाजा के लोगों को सुरक्षित जगह जाने को कहा है, क्योंकि वह ग्राउंड ऑपरेशन बढ़ाने वाला है। उत्तर से जो लोग भाग कर दक्षिण में गए थे, अब उन लोगों को भी इजरायल ने इलाका खाली करने को कहा है। रविवार को गाजा से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि काला धुआं उठ रहा है। इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने बड़े पैमाने पर जमीनी आक्रमण को मंजूरी दे दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने IDF के अधिकारियों के हवाले से कहा कि सेना ने 10 हजार हवाई हमले किए हैं।

Related Articles

Back to top button