VAT Deduction : मोदी सरकार के दिवाली तोहफे के बाद कई राज्यों ने भी घटाया पेट्रोल डीज़ल का वैट, सौ रु. से नीचे हो जाएगी पेट्रोल की कीमत
नई दिल्ली ,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। केंद्र की ओर से दिवाली पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के तोहफे के बाद अब कई राज्यों की सरकार ने भी राहत का ऐलान किया है। चुनावी राज्य यूपी के साथ ही बिहार, असम, त्रिपुरा और कर्नाटक की सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। कई राज्यों में अब पेट्रोल सौ रु से नीचे आ जाएगा।
दरअसल, दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की थी । पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही अब विभिन्न राज्यों ने भी टैक्स घटाने की घोषणा कर दुगुनी राहत दे दी है।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने अपनी और से पेट्रोल डीज़ल पर वैट 12 रु प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ट्वीट कर तत्काल प्रभाव से पेट्रोल डीज़ल पर वैट 12 रु प्रति लीटर कम करने की घोषणा की। इसी तरह गोवा,गुजरात,उत्तराखंड,असम,त्रिपुरा,मणिपुर,और कर्नाटक की राज्य सरकारो ने भी पेट्रोल डीज़ल से वैट घटाने की घोषणा कर दी है। बिहार ने सबसे कम कटौती की है। बिहार ने पेट्रोल पर 1.30 जबकि डीज़ल पर 1.90 रु प्रति लीटर वैट कम किया है। केंद्र और राज्यों द्वारा वैट कटौती की घोषणा के बाद अब इन राज्यों में पेट्रोल सौ रु से नीचे आ जायेगा।