December 25, 2024

Road Block : मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे एटलेन पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर आदिवासियों का चक्काजाम,वाहनों की लम्बी कतारें लगी,सैलाना विधायक समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर (देखिए लाइव विडीयो)

chakkajam foto 2

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे एलटेन पर बीती शाम एक युवक की वाहन की टक्कर से मौत होने से आक्रोशित आदिवासी ग्र्रामीणों ने एटलेन पर चक्काजाम कर दिया है। दोपहर से शुरु हुआ चक्काजाम समाचार लिखे जाने तक जारी है। एटलेन के दोनो ओर लम्बी कतारें लग गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी,चक्काजाम जारी रहेगा। मौके पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार,जिला पंचायत उपाध्यत्र केशू निनामा समेत कई आदिवासी नेता मौजूद है। वहीं सैलाना एसडीएम मनीष जैन समेत प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

मौके पर मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने इ खबरटुडे को बताया कि रावटी तहसील के ग्राम खोडी डोडियार का निवासी 35 वर्षीय बालचन्द पिता वरसिंह डोडियार रविवार शाम करीब सा7 बजे अपने खेत से घर जाने के लिए निकला था और घर जाने के लिए एटलेन को पैदल पार कर रहा था कि तभी एक वाहन ने उसे पीछे से जोरदार चक्कर मारी,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बालचन्द को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन वहां से भाग निकला। अभी तक उसका कोई पता नहीं है। मृतक बालचन्द का सुबह पोस्टमार्टम किया गया।

बालचन्द की मृत्यु से आक्रोशित पूरे इलाके के ग्रामीणों ने उसके शव को एटलेन पर रखकर चक्कजाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि एटलेन बन जाने के बाद उन्हे अपने घर से खेत जाने और बच्चों को अपने स्कूल जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसी वजह से एटलेन पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके है। वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है।

चक्काजाम की खबर मिलते ही सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार भी प्रदर्शन स्थल पर पंहुच गए थे। चक्काजाम के कारण एटलेन एक्सप्रेस वे पर दोनो ओर वाहनों ंकी लम्बी कतारें लग गई है। सैलाना एसडीएम मनीष जैन समेत अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है और गुस्साए ग्र्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथारिटी) के अधिकारी मौके पर पंहुच कर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराएंगे यह प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds