October 12, 2024

Big gift to MP: महाकाल के दर्शन के बाद गडकरी ने MP को दी बड़ी सौगात, करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

उज्जैन,24फरवरी(इ खबर टुडे)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार को उज्जैन पहुंचे यहां उन्होंने 11 सड़कों का शिलान्यास किया। 534 किलोमीटर लंबी इन सड़कों की लागत 5722 करोड़ रुपए है। गड़करी के उज्जैन आने से लहले केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग वीके सिंह (रिटायर्ड जनरल) ने महाकाल मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर के विस्तार के लिए 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अवाला प्रदेश के कई मंत्री मंच पर मौजूद रहे। सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उज्जैन आने से पहले ही यहां आ गए थे। उन्होंने यहां त्रिवेणी संग्रहालय में घर-घर दीपोत्सव का प्रजेंटेशन देखा। इस साल महाशिवरात्रि पर उज्जैन को 21 लाख दीपों से सजाया जाएगा। CM ने कहा कि निश्चित रूप से दीपोत्सव पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी की अद्भुत छटा होगी।

सिंहस्थ से पहले हर सड़क होगी चौड़ी
बता दें कि धर्मनगरी उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए अभी 6 साल का समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही शिवराज सरकार और केंद्र सरकार उज्जैन महाकुंभ की तैयारियों में जुट गई है। उन सड़कों के शिलान्यस को भी इसे से जोड़कर देखा जा रहा है। उज्जैन सांसद फिरोजिया ने कहा कहा था कि कि आगामी सिंहस्थ महाकुंभ से पहले धर्मनगरी उज्जैन से जुड़ने वाली हर सड़क चौड़ी होगी। सड़कों के चौड़ीकरण से और नए मार्गों के निर्माण से उज्जैन का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।

5722 करोड़ की इन 11 सड़कों का हुआ शिलान्यास

  1. उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण, लंबाई 41 किलो मीटर
  2. उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क, लंबाई 134 किलो मीटर
  3. उज्जैन-बदनावर फोरलेन सड़क, लंबाई 69 किलो मीटर
  4. जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन सड़क, लंबाई 46 किलो मीटर
  5. उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन सड़क, लंबाई 42 किलो मीटर
  6. उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2, लंबाई 48 किलो मीटर
  7. उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3, लंबाई 46 किलो मीटर
  8. सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, लंबाई 25 किलो मीटर
  9. बरोठा-सेमल्या-चाऊ मार्ग, लंबाई 18 किलो मीटर
  10. भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग, लंबाई 48 किलो मीटर
  11. जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज सड़क, लंबाई 17 किलो मीटर

You may have missed