महंगाई का जोरदार झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली,22मार्च(इ खबर टुडे)। रूस और यूक्रेन में जारी जंग की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है। पेट्रोल और डीजल के बाद सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। 6 अक्टूबर 2021 के बाद यह पहली बढ़ोतरी है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 4 नवंबर के बाद तेल के भाव में यह पहली बढ़ोतरी है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कीमतें तब से स्थिर हैं। नवंबर की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थीं, जो अब 114 डॉलर प्रति बैरल हैं। नवंबर में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
5महीने बाद 50 रुपये महंगा हुआ
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 5 महीने बाद बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर के भाव में इजाफा किया है। कीमत में इजाफा के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई दर 949.5 रुपए हो गई। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी।
कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 976 रुपये हो गया। इससे पहले यहां इसकी कीमत 926 रुपये थी। मुंबई में 949.50 रुपये हो गई. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है।
तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 4 नवंबर के बाद तेल के भाव में यह पहली बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कीमतें तब से स्थिर हैं। नवंबर की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थीं, जो अब 114 डॉलर प्रति बैरल हैं। नवंबर में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 976 रुपये हो गया। इससे पहले यहां इसकी कीमत 926 रुपये थी. मुंबई में 949.50 रुपये हो गई। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है।
लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.50 रुपये हो गई। वहीं पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई।
19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये हुआ सस्ता
तेल कंपनियों ने मंगलवार को 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.5 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 8.5 रुपये घटकर 2,003.50 रुपये हो गई. इससे पहले इसकी कीमत 2,012 रुपये थी।
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 8 रुपये लुढ़ककर 2,087 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2,095 रुपये थी। वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस की 2,003.50 रुपये हो गई। पहले कीमत 2,012 रुपये थी। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2137.5 रुपये हो गया। यहां 8 रुपये की कटौती हुई. पहले कीमत 2145.5 रुपये थी।