January 27, 2025

Threat to Bomb: अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, एक ही ID से आए ईमेल

bomm

नई दिल्ली,12 मई (इ खबर टुडे)। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने इस बार भी पुराने पैटर्न को दोहराते हुए ईमेल भेजा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये धमकी भरा मेल संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल के पास आया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी और सजंय गांधी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल आया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने फायर विभाग को भी इस मामले में सूचना जारी की गई है। खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है। सभी जगहों की तलाशी जारी है।

संदिग्ध सामान नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि यह उसी तरह साजिश वाली ईमेल लग रही है, जैसा कि हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को ईमेल आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, लेकिन बम स्क्वायड टीम को अभी तक संदिग्ध नहीं मिला है।

दोपहर के 3-4 बजे मिली धमकी
पुलिस को बुराड़ी अस्पताल से दोपहर के करीब 3:17 मिनट पर पहला फोन आया था, जिसमें बम से उड़ाने वाले ईमेल जानकारी दी गई। वहीं, दिल्ली पुलिस को दूसरा कॉल 4 बजकर 26 मिनट पर आया था, इसमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई।

200 से अधिक स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी मिली थी
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को एक मई एक जैसे धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जिनमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी अभियान चलाया गया और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

You may have missed