January 23, 2025

जोधपुर हुआ शर्मसार:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बदहवास अवस्था में छोड़कर भागे दरिंदे ,घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

rape

जोधपुर ,27 मार्च (इ खबरटुडे)।जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के उटाम्बर गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। घटना के बाद 14 वर्षीय बच्ची को बदहवास अवस्था में जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उटाम्बर गांव की दलित समुदाय से सम्बंधित इस बालिका के साथ सामूहिक दरिंदगी का मामला सामने आने से मुख्यमंत्री का गृह-जिला जोधपुर फिर से हुआ शर्मसार हुआ है।

इधर स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीण युवती के इलाज को लेकर पहले जोधपुर के गांधी अस्पताल बाद में एमडीएम हॉस्पिटल पहुँचे। लेकिन माइनर होने की वजह से उसे बच्चों के उम्मेद अस्पताल भेजा गया, जिसको लेकर भी परिजनों ने रोष व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं में पढने वाली 14 वर्ष की दलित बच्ची 26 मार्च को दोपहर में गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। देर शाम उसके चचेरे भाई को गांव उटाम्बर में ही “वीर तेजाजी ज्वैलर्स” दुकान क्षेत्र में बालिका के होने की जानकारी मिली। वहां संदिग्ध अवस्था में बच्ची बेहोश पड़ी दिखी। प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला है कि पीड़ित बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां का पुनर्विवाह हो चुका है। वह पिता के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही रहती है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसे जोधपुर लेकर आई, लेकिन इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। पीड़ित को जोधपुर लेकर पहुंचे लोगो के अनुसार घटना 26 मार्च के शाम की है। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है, और लहूलुहान अवस्था में उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्ची के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर देर रात मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं उटाम्बर की वीर तेजाजी ज्वेलर्स पर एफएसएल टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन से सबसे तेज चालान पेश करने और दिन-प्रतिदिन सुनवाई कर आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाये जाने की मांग की है।

You may have missed