December 24, 2024

दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 ट्रेनें रद्द, चार यात्रियों की मौत, 21 का रूट बदला

train

बक्सर,12 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।बिहार के बक्सर में बीती रात हुई रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हैं। यह हादसा बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास उस समय हुआ जब 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई थी। एसी III टियर के दो डिब्बों समेत चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई।

पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं।

इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर किया गया डायवर्ट

पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149)
पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141)
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)
विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368)
कामाख्या एक्सप्रेस (15623)
गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633)
राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310)
भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406)
एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488)

हेल्पलाइन नंबर जारी, देखिए पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं-

9771449971 (पटना)
8905697493 (दानापुर)
8306182542 (आरा)
01123341074, 9717631960 (नई दिल्ली)
9717632791 (आनंद विहार टर्मिनल)
0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 (प्रयागराज)
05180-222026, 05180-222025, 05180-222436 (फ़तेहपुर)
0512-2323016, 0512-2323015, 0512- 2323018 (कानपुर)
7525001249 (इटावा)

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds