December 24, 2024

Anand Utsav : 40 साल बाद बुजुर्गों ने लगाई दौड़, बोले आनंद आ गया, जिले में पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जायेगा ‘‘आनंद उत्सव-2023’’

aannd utsav

रतलाम,14 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरीकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 14 से 28 जनवरी के मध्य सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि म.प्र.शासन आनंद विभाग द्वारा नागरीकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। आनंद उत्सव ग्रामीण एवं नगरीय क्षत्रों में 14 से 24 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी के मध्य आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेलकूद कबड्डी, खो खो, बोरा रेस,चम्मच रेस, रस्साकशी, चेयर रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, भजन, सुगम संगीत, नृत्य इत्यादि का आयोजन होगा।

कार्यक्रमों में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरीकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के बीच सामुहिक रूप से आयोजन किये जायेंगे। राज्य आनंद संस्थान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से आनंद उत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम आयोजन समिति गठित करने के निर्देश दिये गये। फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।

इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकेंगे। राज्य स्तर पर चयनित फोटो/वीडियों को पुरूस्कार राशि क्रमशः 25 हजार रूपए, 15 हजार रूपए, 10 हजार रूपए प्रदाय किये जायेंगे। इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in के अवसर टेब पर 5 फरवरी के पूर्व अपनी स्वयं की जानकारी के साथ फोटो/वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

रतलाम में कुल 190 स्थान पर आनंद उत्सव का लक्ष्य रखा गया था। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर सभी स्थानों का पंजीयन कर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश में रतलाम जिले ने आनंद में अपनी पहचान बनाई है। रतलाम जिले में कुल 190 स्थान पर आनंद उत्सव के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। 14 जनवरी को आनंद ग्राम अमलेटा एवम बिरमावल में 100 व 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बुजुर्गो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds