Movie prime

बोरखेडा में व्यापारी पर गोली चलाने वाले आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर (देखिए लाइव विडीयो)

 

रतलाम,7 जून (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडा में जमीन विवाद के चलते लक्ष्मणदास उर्फ लच्छू सेठ पर गोली चलाने वाले आरोपी के अवैध अतिक्रमण को आज बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

https://youtu.be/2fEIQerH5fU

उल्लेखनीय है कि बीती शाम पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडा में जमीन विवाद के चलते आरोपी इकबाल ने लक्ष्मणदास उर्फ लच्छूसेठ पर पिस्टल से फायर कर उसे घायल कर दिया था। जमीन के इस विवाद में आरोपी इकबाल भी घायल हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिपलौदा पुलिस ने मौके पर पंहुच कर विवाद को शांत करवा दिया था और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मे भी मौके पर पंहुचकर पुलिस को कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। घटना मों गोली चलाने का आरोपी फिलहाल अस्पताल में उपचाररत है इसलिए उसकी अधिकृत गिरफ्तारी अभी नही की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आज (बुधवार)प्रशासन और पुलिस के एक दल ने बोरखेडा पंहुचकर आरापी इकबाल द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी जावरा, एसडीओपी सैलाना व थाना प्रभारी पिपलोदा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।