mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

अवैध कार्यों में लिप्त व जुआरियों-सटोरियों के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रतलाम,03सितंबर(इ खबर टुडे)। अवैध कार्यों में लिप्त व जुआरियों-सटोरियों के अवैध निर्माण तोड़ने की प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही । प्रशासन की टीम ने बरबड़ और ग्राम डेलनपुर में तीन आरोपितों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

एक आरोपी ने तो सरकारी जमीन पर ही अवैध तरीके से मकान बना लिया था। तो दो आरोपियों ने जुआरियों को जुआ खेलने के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए अपने खेत पर ही बगैर अनुमति के मकान बना लिए थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रशासन की टीम ने जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम डेलनपुर में आरोपित रामचंद्र पुत्र लक्ष्मण पोरवाल व परमानंद पुत्र नागूलाल पोरवाल और बरबड़ में हनीफ उर्फ मोटा पुत्र अब्दुल रशीद के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की। सबसे पहले दल एसडीएम, सीएसपी, औद्योगिक क्षेत्र और नामली टीआइ के साथ बंजली ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले हनीफ उर्फ मोटा के मकान पर कार्रवाई करने पहुंचा। कुछ ही देर में बुलडोजर से मकान ध्वस्त कर दिया गया। हनीफ जुआ-सट्टा की अवैध गतिविधियों में न केवल लिप्त था, बल्कि उसने सरकारी जमीन पर मकान बना रखा था।

खेत पर मकान बनाकर जुआ-सट्टा खिलवाते थे – इसके बाद टीम डेलनपुर में रामचन्द्र व परमानंद के खेतों में पहुंची औऱ वहां बने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। रामचंद पर आरोप है कि उसने खेत पर बनाए कमरे में बाहर से लोगों को बुलाकर जुआ खेलने के लिए यह कमरा उपलब्ध कराया था। तीन दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उसके खेत से जुआरियों को गिरफ्तार किया था। परमानंद ने भी अपने खेत पर बड़ा कमरा बना लिया था। ग्राम पंचायत से अनुमति नहीं ली गई। साथ ही लोगों को बैठाकर जुआ खिलवाने का काम करता था।

Back to top button