mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Encroachment Demolished : अवैध कालोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,अतिक्रमण कर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दिए गए कडे निर्देशों के परिपालन में आज शहर में बनाई जा रही अवैध कालोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला और कई अतिक्रमण ढहाए गए। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इन अतिक्रामकों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त दल ने आज कनेरी रोड पर त्रिवेणी के आगे सर्वे न.872-2 की 2.75 हेक्टैयर भूमि पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को तोडने की कार्यवाही की गई। इस दौरान इस भूमि पर भगतपुरी निवासी ऋषभ पिता अरविन्द मूणत,दीनदयाल नगर निवासी श्रीमती प्रीति पति राहूल देवडा और काटजू नगर निवासी हेमन्तराय पिता पीसी राय द्वारा बनाए गए तीन काटेज तथा तेलियों की सडक निवासी आनन्दीलाल पिता रतनलाल कोठारी द्वारा बनाए गए पतरे के शेड और इस क्षेत्र में बनाई गई सीसी रोड को ध्वस्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,इस अवैध निर्माण को तोडने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि मालिक,शिवनारायण,अशोक कुमार पिता मांगीलाल,यशोदाबाई पति स्व.मांगीलाल,स्वाति पति कमलेश राठौर,कमलेश पिता गोपाल राठोर ,भी निवासी शिवपुर हाउस कम्पाउण्ड और कांतिलाल पिता मिश्रीमल,निलेश पिता कांतिलाल और सोनम पिता अंकित जैन को नोटिस जारी किए गए थे।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इन सभीके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में एसडीएम अभिषेक गेहलोत,शहर तहसीलदार गोपाल सोनी समेत नगर निगम का अमला भी शामिल था।

रतलाम शहर के अलावा नामली और जिले के अन्य स्थानो पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने की सूचनाएं मिल रही है। विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा की जा रही है।

रतलाम शहर के अलावा नामली और जिले के अन्य स्थानो पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने की सूचनाएं मिल रही है। विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Back to top button