mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / मिलावट की शंका में दुग्ध डेरी पर प्रशासन की कार्यवाई, कलेक्टर भी रहे मौजूद

रतलाम,21 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन द्वारा मिलावट की शंका में डेलनपुर स्थित दुग्ध डेयरी पर कार्यवाई की गई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर एसडीएम अनिल भाना तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गणेश दुग्ध डेरी पहुंचे।

रविवार को हुई इस कार्यवाई के दौरान कलेक्टर श्री बाथम भी मौजूद थे। संयुक्त जांच दल द्वारा डेयरी से दुग्ध सैंपल लिए जाकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं जांच कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सी एस पी अभिनव बारंगे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, तहसीलदार श्री ऋषभ पटवारी, तेजवीर चौधरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button