November 23, 2024

Administration sealed:प्रशासन ने डीजे व बैंड की एक दर्जन दुकानें सील

बदनावर,05 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण की बढ़ती तेज रफ्तार से संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। वहीं संक्रमण से मरने वाले लोगों की आंकड़ा भी नहीं थम रहा है। इससे विवाह आयोजनों के साथ ही शोक निवारण के कार्यक्रम भी बड़े स्तर पर हो रहे हैं। इस प्रकार की स्थिती ग्रामीण अंचल में देखी जा रही है। जबकि शासन ने गाइड लाइन निर्धारित कर एसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसका उल्लघंन करने पर यहां नगर में मंगलवार रात प्रशासन ने कार्रवाई कर एक दर्जन दुकानों को सील कर दिया।

पुलिस और प्रशासन ने नगर के विभिन्ना भागों का दौरा कर बैंड, बाजे और डीजे वालों की दुकानें सील कर दी। इस प्रकार कुल 12 जगह कार्रवाई की गई। इनमें संगम बैंड, राजेंद्र विजय बैंड, आहूजा इलेक्ट्रिक, प्रकाश बैंड आदि शामिल है। एसडीएम वीरेंद्र कटारे, एसडीओपी देवेंद्र यादव, टीआइ सीबी सिंह, सीएमओ आशा भंडारी ने पुलिस व निकाय अमले के साथ पहुंचकर यह दुकानें सील कर के कोरोना कर्फ्यू के दौरान ढोल, बैंड बाजे, डीजे आदि नहीं बजाने के निर्देश दिए। चेतावनी भी दी की यदि निर्देशों का उल्लघंन किया गया तो मैदानी कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर मालीपुरा मोहल्ले में अमला पहुंचा। जहां ढोल की थाप पर विवाह आयोजन में कुछ युवा नाच रहे थे। इस पर उन्हें तत्काल रुकवाया और बहुत कम उपस्तिथि में विवाह करने की हिदायत दी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में भी विवाह शादी हो रहे है, किंतु वहां पर अभी इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बार गांव में ही विभिन्ना कार्यक्रमों में भीड़ होने के बाद ही लोग संक्रमित हो रहे है। इसलिए ग्रामीण स्तर भी कार्रवाई की दरकार महसूस की जा रही है।

You may have missed