ADG के बंगले पर बाथरूम में जवान ने फांसी लगाई
भोपाल, 05 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे) । राजधानी भोपाल ने एडीजी के बंगले पर तैनात एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित एडीजी राजीव टंडन के सरकारी बंगले पर पर तैनात एक जवान ने बाथरूम में फांसी लगा ली। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान का नाम नरवहादुर है और वह 25वीं बटालियन में पदस्थ था।
आत्महत्या के कारणों के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मृत जवान के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों को भी जानने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।