October 30, 2024

अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम 30 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंडलोई के प्रशासनिक कार्यों एवं सुमधुर व्यवहार की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, मनीष जैन, सुनील जायसवाल, विवेक सोनकर, श्रीमती राधा महंत, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सुश्री सोनम भगत, कैलाश कन्नौज, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, आरईएस के कार्यपालन यंत्री राजेश धनोतिया, स्टेनो इरफान खान, संभाजी शिंदे, नाजीर अनिल सोनी, नवीन त्रिवेदी आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मंडलोई का शाल, श्रीफल एवं हार फूलों से स्वागत सम्मान किया गया, उनके परिजन भी मौजूद थे। उनके साथ विभिन्न स्थानों पर पदस्थ रहे विभिन्न वक्ताओं ने श्री मंडलोई के 43 सालों की शासकीय सेवा के दीर्घ अनुभव के विभिन्न संस्करणों, उनकी बेहतरीन प्रशासनिक कार्यशैली को अपने उद्बोधन में स्मरण किया। वक्ताओं ने श्री मंडलोई की सेवानिवृत्ति पश्चात दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामनाएं की।

कलेक्टर राजेश बाथम ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मंडलोई ने अपने सेवाकाल में कठिन अवसरों पर चुनौतीपूर्ण दायित्वों को बेहतर तरीकों से अंजाम दिया है। प्रशासनिक बारीकियों को समझकर जनहित में कई अच्छे कार्य किए हैं। सभी के साथ उनका व्यवहार सुमधुर रहा है। अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ अधीनस्थों से उचित ढंग से कार्य लेने की क्षमता के धनी श्री मंडलोई के आगामी स्वस्थ्य एवं सुंदर जीवन की कामना कलेक्टर श्री बाथम की।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में रतलाम कार्यकाल के दौरान श्री मंडलोई के द्वारा किए गए कार्य संपादन की सराहना की। उनकी प्रशासनिक कार्य शैली को सराहनीय एवं प्रेरणास्पद बताया। एसडीएम अनिल भाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मंडलोई द्वारा रतलाम में अपने कर्तव्यों दायित्व का निर्वहन कुशलता के साथ किया गया है, उनसे कुशल कार्य संपादन सीखने को मिला है जो सभी के लिए बहुमूल्य है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मंडलोई ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने रतलाम कार्यकाल के दौरान विभिन्न चुनौतीपूर्ण अवसरों पर दायित्वों के निर्वहन के विभिन्न वृत्तांतों का स्मरण किया। साथ ही अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से अनुरोध किया कि अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कार्य कुशलता, समन्वय एवं समय सीमा में करने का सदैव प्रयास करें।

कार्यक्रम में सुनील जायसवाल, मनीष जैन, कार्यपालन यंत्री आरइएस राजेश धनोतिया, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, जिला शहरी विकास अभिकरण के अरुण पाठक, सुश्री सोनम भगत ने भी संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त श्री मंडलोई के सहज, सरल, मधुर व्यवहार एवं कार्य कुशल प्रणाली की प्रशंसा की एवं उनके भविष्य सुखद जीवन की मंगल कामनाएं की।

You may have missed