December 24, 2024

एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, वॉशरूम में मिला मृत शरीर

aditya-singh-rajput

नई दिल्ली,22 मई(इ खबर टुडे)। सोमवार की दोपहर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर लेकर आई। मशहूर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत संदिग्ध परिस्थितियों में अंधेरी स्थित अपने घर में मृत पाए गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके दोस्त को उनका शव घर के बाथरूम में मिला। बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से शव को बाहर निकाला गया, और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स तक पहुंचने से पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

इस वजह से हुई मौत?
आदित्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनकी मौत का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका जताई गई है कि उनकी मौत की वजह ड्रग ओवरडोज है। हालांकि, पुलिस बिना छानबीन के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण का खुलासा हो सकेगा।

इन शो से मिली थी लोकप्रियता
आदित्य की मौत ने उनके दोस्तों और फैंस को हिला कर रख दिया है। किसी के लिए भी यह यकीन कर पाना मुमकिन नहीं है कि आदित्य अब उनके बीच नहीं रहे।

आदित्य ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ शो में काम किया। आदित्य को ‘स्पिल्ट्सविला’ और ‘गंदी बात’ शो में काम करने से पहचान मिली थी। इसके साथ ही उन्होंने कई विज्ञापन में भी काम किया था।

फिल्मों में भी किया काम
आदित्य ने ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘क्रांतिवीर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने टीवी शो कैम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में रोहित घोष नाम का कैरेक्टर प्ले किया था। एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद आदित्य ने खुद का ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ शुरू किया, जिसके तहत वह कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे, और इसी के जरिये अपने करियर को आगे बढ़ा रहे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds