Noise control/रात्रि में बैंड बजते पाए जाने पर बंद करवाने की कारवाई की जाए
रतलाम ,21फरवरी(इ खबर टुडे)।समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शहर एसडीएम राजेश शुक्ला को निर्देशित किया कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, उस अनुरूप रात्रि में बैंड बजते पाया जाए तो सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं अतः उनकी पढ़ाई के दृष्टिगत निर्धारित समय सीमा में ही बैंडवादन होगा।
बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी से परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण व्यवस्था की जानकारी ली गई। सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत पीएचई की नल जल योजना की समीक्षा में समीपस्थ ग्राम सेमलिया में योजना क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद ठेकेदार द्वारा संतुष्टिपूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है।
समय सीमा का पालन भी नहीं हो रहा है, ठेकेदार के विरुद्ध धारा 188 एफआईआर दर्ज करा दी जाए। निगमायुक्त श्री झारिया से शहर में अनाधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण प्रक्रिया की जानकारी ली गई। निगमायुक्त ने बताया कि अनाधिकृत कॉलोनाइजर पर एफआईआर कराई जाएगी।
स्वच्छता अभियान की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि नियमित रूप से समीक्षा के साथ ही प्रतिदिन प्रातः भ्रमण करके सफाई व्यवस्था का जायजा लेवे। रतलाम शहर में नगर निगम के अलावा भी अन्य विभागों के अधिकारियों को नोडल बनाकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी। आयुष्मान कार्ड निर्माण, किसानों के खातों में राहत राशि अंतरण, कोविड-टीकाकरण, सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई।
सीएम हेल्पलाइन में नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को बधाई भी दी गई। यह भी पाया गया कि जनजातीय कार्य विभाग, कृषि विभाग तथा वित्त विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में खराब कार्य किया गया है। कार्य सुधारने की चेतावनी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा दी गई। बैंकों में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायत के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि संबंधित बैंकों के जनरल मैनेजर को पत्र भेजा जाएगा कि आपकी बैंक शाखा के कारण आमजन के कार्य नहीं हो पा रहे और शासन की छवि प्रभावित हो रही है।
सीएम हेल्पलाइन में खाद्य आपूर्ति विभाग के बेहतर प्रदर्शन की भी कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। बताया गया कि मात्र .03 अंक की कमी से इस बार सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिला टॉप फाइव में नहीं आ सका। आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रतलाम शहर में वार्डवार कैंप लगाएं तथा रविवार को मेगा कैंप लगाया जाए।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में स्टॉपडेम मरम्मत के कार्य किए जाने के तहत अब तक 155 स्टॉपडेम मरम्मत आरंभ कर दी गई है। शत-प्रतिशत स्टॉपडेम मरम्मत कार्य आगामी 15 अप्रैल तक पूर्ण कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने 22 फरवरी को शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि 26 कंपनियां रोजगार मेले में सम्मिलित हो रही है जो विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन करके रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।