May 18, 2024

प्रदेश के कई शहरो में कुएं और बावड़ियों पर अवैध कब्जा कर बनाई दरगाह-मजारों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

इंदौर,08अप्रैल(इ खबर टुडे)। बेलेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी हादसे के सप्ताहभर बाद भी कुएं और बावडियों पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दरगाह और मजारों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हादसे के बाद सर्वे में ऐसे कई कुएं और बावडियां सामने आए हैं, जिन पर अवैध निर्माण हो चुके हैं। वही प्रदेश के कई शहरो में कुएं-बावड़ी भी मिले जिनके आसपास या उनके ऊपर दरगाह और मजारें बनी हुई हैं।

अतिक्रमण की वजह से कुएं और बावडियां नजर तक नहीं आ रहे हैं। इन जल स्रोतों को अवैध तरीके से कब धार्मिक स्थल बना दिया गया यह किसी को नहीं पता। इन स्थानों को लेकर जिला प्रशासन के पास शिकायत भी पहुंची थी। हिंद रक्षक संस्था ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शहर के अलग-अलग हिस्सों के कुओं की जानकारी दी है जिनसे लगकर दरगाह या मजार बना दी गई है।

संस्था ने शिकायत में कहा था कि रेडियो कालोनी मेनरोड स्थित कुएं के पास अवैध निर्माण कर दरगाह बना दी गई है। हजरत सैयद मेहंदी अली शाह रह अलैह की दरगाह में कुएं को दबा दिया गया है। इसी तरह बक्षीबाग में बावड़ी के पास मजार बना दी गई। ऐसे ही रावजी बाजार पुलिस थाने के पीछ भी कुएं से लगकर मजार बना दी गई। इसी तरह का अतिक्रमण संवाद नगर कुएं पर भी किया गया है। संस्था ने इन कुओं को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की थी।

नगर निगम कर रहा सर्वे, जल्द कार्रवाई करेंगे
कुएं-बावड़ी या अन्य किसी भी जलस्रोत पर अतिक्रमण कर कोई धार्मिक स्थल बनाया गया है तो उन सभी जगह पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें मंदिर के साथ दरगाह और मजार भी शामिल हैं। जहां-जहां की शिकायत मिली है, उसकी जांच करवाकर इसे निष्कर्ष तक ले जाएंगे। इस बारे में नगर निगम सर्वे कर रहा है। सभी पक्षों से बात करेंगे, इसके बाद कार्रवाई करेंगे।

खासगी का बगीचा में कुएं पर अतिक्रमण की तैयारी थी। भवन स्वामी ने भवन निर्माण के दौरान कुएं की मुंडेर पर अवैध रूप से कालम बना लिया था। सूचना मिली तो निगम की टीम मौके पर पहुंची और कालम हटाया। भवन स्वामी का नाम ईशान मिश्रा है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दोबारा इस तरह से अतिक्रमण न करें। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विवेक जैन, भवन निरीक्षक तन्मय सिंह मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds