mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Illegal Mining : खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई/डम्पर व ट्रेक्टर ट्रालियां जब्त

रतलाम 17, सितम्बर (ई ख़बर टुडे)।कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में 16 सितम्बर को खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, खनिज निरीक्षक देवेंद्र चिडार एवं टीम द्वारा बिबदौड रोड पर आकस्मिक जाँच के दौरान 02 डंपर खनिज गिट्टी और मुरम अवैध परिवहन में जप्त कर पुलिस थाना दीनदयाल नगर की अभिरक्षा में रखा गया।

करमदी रोड पर सालाखेड़ी चौकी की तरफ जाते समय पूनम वेयर हाउस के सामने 02 डंपर खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन जप्त कर होमगार्ड लाइन की अभिरक्षा में रखे गए।

इसी तरह 17 सितम्बर को आकस्मिक जाँच के दौरान धामनोद से खनिज मुरम का अवैध परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर पुलिस थाना सैलाना की अभिरक्षा में रखा गया तथा भीमाखेडी से 01 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन करते जप्त कर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की अभिरक्षा में रखा गया।

Related Articles

Back to top button