November 24, 2024

Red Handed Trapped : 20 हजार की रिश्वत लेते रेंज हाथो धराया भौंरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट

उज्जैन,04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने देवास जिले के भौंरासा नगर परिषद में कार्यरत अकाउंटेंट हरिओम कचोले को पेयजल ठेकेदार मनीष यादव से 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट ने पेयजल बिल पास करवाने के नाम पर यह राशि ली थी।

नगर परिषद भौंरासा में रहने वाले पेयजल सप्लाय ठेकेदार मनीष यादव ने लोकायुक्त एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान को शिकायत की थी कि नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम कचोले उससे पेयजल सप्लाय भुगतान की प्रथम किश्त की राशि जारी करने के एवज में 40 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि कर संज्ञान लेते हुए सोमवार को अकाउंटेंट को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता मनीष ने जैसे ही अकाउंटेंट को उसके कक्ष में पैसे दिये और ईशारा किया, पहले से मौजूद टीम के सदस्यों ने उसे हाथो-हाथ पकड़कर उसके पास से रिश्वत की राशि भी जप्त कर ली। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

लोकायुक्त एसपी श्री चौहान के अनुसार मनीष यादव ने नगर परिषद भौंरासा में अपने निजी ट्यूबवेल से प्रति टैंकर 50 रूपए के मान से पेयजल उपलब्ध करवाया था। जिसका कुल बिल 2 लाख 22 हजार 360 रूपए का था। इसकी प्रथम किश्त के भुगतान में 1 लाख रूपए मिलना थे, जिसे पास करवाने के लिए कचोले द्वारा 40 हजार रूपए मांगे गए थे, जिसमें से 20 हजार रूपए सोमवार को देने की बात कहीं थी।

You may have missed