December 31, 2024

Red Handed Trapped : रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया स्वास्थ्य केंद्र का अकाउंट मैनेजर, उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW ने की ट्रैप की कार्यवाही (देखे लाइव विडिओ )

trap

उज्जैन,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के तराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दीपक राठोर को सोलह हज़ार र. की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। ट्रैप की यह कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की टीम द्वारा की गई।

इ ओ डब्ल्यू सूत्रों ने बताया कि दीपक राठौर ने उप स्वास्थ्य केंद्र सुमराखेड़ा में पदस्थ डा. रीमा जैसवार से इन्सेंटिव की 70 हज़ार की राशि निकालने के लिए उक्त रिश्वत की मांग की थी। डॉक्टर रीमा ने इस बात की शिकायत इ ओ डब्ल्यू एस पी दिलीप सोनी को लिखित रूप में प्रस्तुत की थी। डा.जैसवार की शिकायत पर इ ओ डब्ल्यू द्वारा एक विशेष टीम बनाकर डा.रीमा जैसवार को भ्रष्ट अकाउंट मैनेजर को रिश्वत देने बीएमओ कार्यालय भेजा। जैसे ही डा. रीमा ने दीपक राठौर को रिश्वत की रकम सौपी इ ओ डब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथो धार दबोचा। ट्रैप की इस कार्यवाही में DSP केथवास , निरीक्षक कल्पना मिश्रा , अजय सनकत , अनिल शुक्ला उपनिरीक्षक अशोक राव इत्यादि शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds